अर्की
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की के जमा दो के 47 छात्र शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर को जा रहे हैं। रास्ते में यह छात्र विभिन्न क्षेत्र जैसे कुरुक्षेत्र, खाटू श्याम, वृंदावन, जयपुर और पुष्कर का अवलोकन करते हुए जयपुर पहुंचेंगे। इस दल में प्रवक्ता मनीष कमल, लालचंद वर्मा, इंद्र सिंह बच्चों के साथ गए। प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने इस दल को विद्यालय प्रांगण से शुभकामनाएं देकर रवाना किया। ये छात्र 3 दिसंबर 2024 को अपना शैक्षणिक भ्रमण समाप्त करके वापस विद्यालय पहुंचेंग। एसएमसी प्रधान दीपक गुप्ता ने भी बच्चों को इस शैक्षणिक भृमण पर जाने पर अपनी शुभकामनाएं दी।