June 18, 2025 11:44 pm

8 दिसंबर, 2024 को अर्की महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों की बैठक का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की

राजकीय महाविद्यालय अर्की में दिनांक 8 दिसंबर, 2024 को प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा पूर्व छात्र संघ का गठन किया जाएगा। इस संबंध में महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने महाविद्यालय के सभी पूर्व छात्रों से आग्रह किया है कि वे दिनांक 8 दिसंबर , 2024 को प्रातः 11:00 महाविद्यालय परिसर में अवश्य पहुंचे ताकि वर्ष 2024 – 25 के लिए पूर्व छात्र संघ का गठन किया जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि पूर्व छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की उपलब्धियों की धरोहर होते हैं। उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियां अध्यनरत छात्रों की प्रेरणा का स्रोत बनती है। पूर्व छात्र यदि समय – समय पर संस्थान में उपस्थित होकर अपनी उपलब्धियां अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ साझा करते हैं तो युवा छात्र-छात्राओं में नव ऊर्जा का संचार होता है।

Leave a Reply