सामाजिक संस्थाओं सहित कुनिहार व्यापर मंडल ने दोपहर बाद दुकानें बंद करके जताया विरोध।
मंत्री जगत सिंह नेगी के समक्ष मुर्दाबाद के नारों से विरोध जताया।
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
तालाब मंदिर कुनिहार में दूसरे दिन फिर नगर पंचायत बनाने के विरोध में सजी महा पंचायत।कुनिहार विकास सभा की अगुवाई में क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं,महिला मंडलो सहित कुनिहार व्यापार मंडल ने दोपहर बाद अपनी दुकानें बंद कर कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का विरोध किया।इस दौरान सभी संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने विचार रखे व जबरन सरकार व प्रशासन द्वारा बनाई जा रही कुनिहार नगर पंचायत के निर्णय को निरस्त करने की मांग की।इस दौरान सभा मे एकत्रित सैंकड़ों लोगो ने विंटर कार्निवाल स्थल पर पहुंच कर स्थानीय विधायक संजय अवस्थी व मंत्री जगत सिंह नेगी व प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये व नगर पंचायत बनाये जाने का सामूहिक विरोध जताया।
