अर्की
गत शुक्रवार को कुनिहार में कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी व क्षेत्र के विधायक पूर्व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी के समक्ष कुनिहार को नगर पंचायत बनाने के सरकार के प्रस्ताव का विरोध करने के लिए उनको जबरदस्ती रोकना विधायक का पुतला जलाने के विरोध में अर्की कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश कश्यप व अन्य नेताओं ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि क्षेत्र के कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए यहां के लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहें है। अर्की ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप का कहना है कि कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार का है। तथा इसका मूल उद्देश्य कुनिहार क्षेत्र में लोगों की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना है। उन्होंने कहा है कि इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय भी नही हुआ है क्योकि सरकार ने इस पर क्षेत्र के लोगो से आपत्तियां मांगी है और कोई भी अपनी आपत्तियां प्रस्तुत की कर सकते है। ऐसे में कुछ लोगों का मंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन किसी भी स्तर पर सही नही माना जा सकता।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी क्षेत्र के विकास के प्रति पूरी तरह कृतसंकल्प है और जब से उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र की बागडोर संभाली है इस क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहें है। जबकि अर्की क्षेत्र के लोग इन नेताओं की छवि से पूरी तरह वाकिफ है।
कांग्रेस नेताओं ने कुनिहार के लोगों से आग्रह किया है किसी के भी बहकावे में न आये।
अर्की ब्लॉक कांग्रेस नेताओं ने कड़ी आलोचना की है।अर्की ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप,रमेश ठाकुर के अतिरिक्त राजेंद्र रावत,जगदीश ठाकुर,कमलेश,राजेंद्र शर्मा,सूर्यकांत जोशी,सतीश ठाकुर,अनिल,जगदीश,रवि पाठक,सुरेंद्र वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।