June 18, 2025 10:47 pm

रिहाल गांवों की महिला की राज्यपाल को चिठी,अत्याचारों से दिलाओ मुक्ति

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

अर्की तहसील की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव रिहाल की महिला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने की शिकायत की है। महिला ने राज्यपाल से न्याय की मांग की है। रिहाल निवासी शीला देवी ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर अपनी व्यथा सुनाई है। उन्होंने बताया कि रिहाल गांव के धनीराम के पुत्र प्रकाश चंद द्वारा उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। शीला देवी ने कहा कि वह अपने बेटे रमेश चंद के साथ रहती हैं और अति निर्धन हैं। उनका बेटा मेहनत मजदूरी करके दोनों का पेट पाल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 18 वर्षों से प्रकाश चंद ने उनका जीना हराम कर रखा है। शीला देवी ने कहा कि सरकार द्वारा बनवाया गया एक लाख तीस हजार का घर हनुमान बड़ोग पंचायत के माध्यम से बनवाया गया था,लेकिन प्रकाश चंद ने उनका घर बनता हुआ नहीं देखना चाहता है। उन्होंने बताया कि प्रकाश चंद ने कभी पुलिस तो कभी पटवारी और कभी कानूनगो द्वारा उन्हें परेशान करता रहता है। शीला देवी ने कहा कि प्रकाश चंद ने 16 जुलाई 2024 को उनके परिवार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट करवाई और पुलिस द्वारा मुकदमा भी करवाया गया,लेकिन एसडीएम अर्की ने मामला रफा दफा कर दिया। शीला देवी ने कहा कि एसडीएम अर्की ने मामला रफा दफा करने में बटेड़ गांव एक व्यक्ति भी मिला हुआ है,जो सत्ता प्रभाव डालकर प्रत्येक मामला रफा दफा करवा देता है। उन्होंने बताया कि प्रकाश चंद ने उनके खेतों को जाने के रास्ते बंद करवा दिए हैं और वह उन्हें और उनके बेटे को जान से मारना चाहता है और जेल में बंद करवाना चाहता है। शीला देवी ने राज्यपाल से प्रार्थना की है कि उनके परिवार को बेघर होने से बचाया जाए और उन्हें शासन प्रशासन से न्याय दिलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है,तो वह और उनका बेटा आत्मदाह कर अपनी जान दे देंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है या वह आत्मदाह करते हैं,तो इसके लिए प्रकाश चंद और उसका परिवार जिम्मेदार होंगे।

वहीं एस डी एम से बात करने पर

एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल ने कहा इस मामले की दोबारा जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply