June 19, 2025 12:32 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने छात्रों को आपदा प्रबंधन की दी जानकारी

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने छात्रों को आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। फायरमैन कंपनी कमांडर बलदेव शर्मा,फायरमैन धनी राम,राम गोपाल और हरीश ने छात्रों को आपदा के प्रकार,उसके कारण और बचाव के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को आपदा की स्थिति में क्या करना है और कैसे बचाव करना है,इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को आपदा प्रबंधन के महत्व और इसके लिए तैयार रहने की आवश्यकता के बारे में भी बताया। प्रवक्ता हिन्दी हेमराज शर्मा ने इस बहुमूल्य जानकारी के लिए पूरी टीम का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा,विजय चंदेल और आपदा प्रबंधन प्रभारी सीमा शर्मा ने पूरी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply