April 30, 2025 2:07 am

राजकीय महाविद्यालय अर्की में यूको बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्वारा तेरह दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ

[adsforwp id="60"]

अर्की

स्वरोजगार – स्वावलंबन – संपन्नता

राजकीय महाविद्यालय अर्की में 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम यूको बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी सोलन) के सौजन्य से आरंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विज्ञान संकाय के 35 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं यह कार्यक्रम भारत सरकार के स्वरोजगार – स्वावलंबन – संपन्नता मिशन के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है
। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ नगदी फसलों को उगाने के गुर सीखेंगे तथा बाजार में किस तरह से अपने उत्पादों को बेचा जाए इसकी जानकारी भी हासिल करेंगे।

महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आरंभ होने से विद्यार्थियों में नगदी फसलों को उगाने का कौशल विकसित होगा जिससे पढ़ाई के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी उनका रूझान बढ़ेगा। उन्होंने आयोजक संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अर्की महाविद्याल के विद्यार्थियों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम लाभप्रद रहेगा तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement