April 30, 2025 3:29 am

जाम से चालक परेशान,ठंड ओर भूखे रहने की आ जाती है नोबत

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट में जाम की समस्या ने ट्रक ड्राइवरों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कड़कती ठंड में जहां हर कोई गर्म कपड़ों और सुरक्षित छत के नीचे रहना चाहता है,वहीं इन ड्राइवरों को टीन की छत वाले ट्रकों में रातें गुजारने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ड्राइवरों का कहना है कि प्लांट प्रबंधन द्वारा डिमांड डालकर गाड़ियां मंगवाई जाती हैं,लेकिन यहां पहुंचने के बाद लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। कई बार तो यह जाम दो-दो दिन तक चलता है। इस दौरान न तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर जा सकते हैं और न ही उन्हें खाने-पीने की पर्याप्त सुविधा मिलती है। एक ड्राइवर ने अपनी व्यथा साझा करते हुए कहा कि उनके पास सिर्फ टीन की छत है,जो बारिश से तो बचा सकती है,लेकिन इस कड़कती ठंड में यह बिल्कुल भी मददगार नहीं। कई बार हमें बिना खाना खाए भी रहना पड़ता है। यह समस्या केवल ठंड तक सीमित नहीं है,बल्कि यह साल भर चलती रहती है। ड्राइवरों का कहना है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाला जाना चाहिए। प्लांट प्रबंधन को जाम की स्थिति को नियंत्रित करने और ड्राइवरों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। जाम की वजह से न केवल ट्रक ड्राइवर परेशान हैं,बल्कि यह स्थिति स्थानीय लोगों के लिए भी मुसीबत बन गई है। अब देखना यह है कि इस समस्या का समाधान कब और कैसे होगा।

वहीं

इस बारे में अंबुजा कंपनी प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया,लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने एक दूसरे को बात करने के लिए कहकर टालमटोल किया।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement