दाड़लाघाट
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर कशलोग ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सेवा समिति के संयोजक राजेंद्र ठाकुर रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चरणों में दीप प्रज्वलन से किया। इस आयोजन में विशेष अतिथि तथा मुख्य वक्ता शिक्षा समिति जिला सोलन के अध्यक्ष थे। अभी हाल ही में क्रिकेट रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित हुए विद्यालय के पूर्व छात्र दिवेश शर्मा भी मुख्य रूप से आमंत्रित मेहमान रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य अवनिका कपूर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए वर्ष भर विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को गिनाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनेक खूबसूरत प्रस्तुतियां दी और अभिभावकों द्वारा खूब तालियां बटोरी गई। मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने हेतु उत्प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मस्तराम शर्मा विद्यालय के संस्थापक सदस्य सभी अभिभावक तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।