23/12/2024 3:31 am

अर्की: डुमैहर के डोलंग मै हर बार की तरह इस बार भी 25 दिसम्बर को होने जा रहा क्रिकेट का महाकुंभ।

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आज तक (ब्यूरो ):-

हर बार की तरह इस बार भी डुमैहर के डोलंग ग्राउंड  में 25 दिसम्बर को क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। इस क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन शताब्दी नायक युवक मंडल डुमैहर द्वारा किया जा रहा है। युवक मंडल के प्रधान नरेन पाल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट रेड लेदर बॉल से खेला जाएगा और इसमें प्रदेश के कोने कोने की बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगी।

उन्होंने बताया की विजेता टीम को एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रूपये (1,11,111) नकद और उपविजेता टीम पचपन हजार पांच सौ पचपन (55,555) नकद, मैन ऑफ द सीरीज पांच हजार पांच सौ पचपन (5,555) नकद और ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डर, विकेटकीपर को नकद इनाम और ट्रॉफी दी जाएगी।

उन्होंने कहा की अंपायर और कमेटी का निर्णय अंतिम होगा और जो भी अभद्र व्यवहार करने वाली टीम होगी उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। नरेन ने कहा सेमीफाइनल व फाइनल के लिए गेंद कमेटी द्वारा उपलब्ध कराएगी।


इस मौके पर हरीश ने कहा की इस क्रिकेट के टूर्नामेंट से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलता है और अपने खेल को बेहतर प्रदर्शन दिखा कर आगे बढ़ने का भी अवसर होता है। उन्होंने कहां इस मैदान रणजी खेले हुए बड़े बड़े प्लेयर भी भाग लेते है और युवाओ को भी उनसे सिखने का मौका मिलता है।

उन्होंने सभी युवाओं से आवाहन किया है की इस क्रिकेट के महाकुम्भ में ज्यादा से भाग ले और अपनी खेल भावनाओं को यहां के क्रिकेट प्रेमियों को अच्छा खेल दिखा कर उनका मनोरंजन करे। ताकि क्षेत्र मे भी अच्छा संदेश जा सके।

Leave a Reply