December 9, 2025 8:54 am

ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप् -2024 का पंचकुला में सफल आयोजन

[adsforwp id="60"]


पवन कुमार

पंचकुला ओपन नेशनल ताईकवांडो चेंपियन शिप 2024 का आयोजन पंचकुला मे हुआ जिसमे हिमाचल से 12 बच्चों ने भाग लिया था जिसमे एस वी ऐन स्कूल बडोरघाटी के बच्चों ने भाग लिया! जिसमे पियूष (गोल्ड), लावण्या, किंजल व प्रणव का ( सिल्वर), सानवी, पियूष परिहार, वैभव, गौरव, रक्षित, आदित्य कलिया,एंजेल,अंशुल ठाकुर का (ब्रॉन्च ) आया। साथ ही उनके पुरी टीम को बेस्ट टीम का अवार्ड व उनके कोच (ज्योति) को बेस्ट कोच का अवार्ड मिला है। और बच्चों ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु ज्योति को व अपने माता- पिता को दिया।बच्चों ने अपने प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया है जिसको लेकर पूरे प्रदेश व इलाके मै खुशी की लहर है। कोच ज्योति ने बताया की बच्चों ने बहुत मेहनत की और प्रतियोगिता मे विशेष मेडल हाशिल किये उन्होंने कहा की उन्हे बच्चों पर गर्व हैं

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement