June 18, 2025 11:13 pm

हिमाचल के उपमुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री होंगे 25 दिसम्बर को दून दौरे पर

[adsforwp id="60"]

पवन कुमार

दून विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र में 25 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आ रहे वंहा से विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजना का उद्घाटन करेंगे जिसमे सबसे पहले ग्राम पंचायत बुघार कनेता के बुघार घाट में 10 बजे पंहुच कर 4 करोड 31 लाख की लागत की स्कीम का उद्घाटन करेंगे जिससे ग्राम पंचायत बुघार ग्राम पंचायत बढ़लग ग्राम पंचायत चंडी व ग्राम पंचायत दाड़वा के गांव को लाब मिलेगा उसके बाद लोगो की समस्या सुनी जाएगी साढ़े 12 बजे दून के ठेड़ा व रायपुर जखौली की स्कीम का उद्घाटन करेंगे 1:30 बजे उपरली भूड़ में मलकू माजरा स्कीम का उद्घाटन होगा उसके बाद शिव मंदिर थाना नजदीक सरकारी स्कूल में उपमुख्यमंत्री  जनता को संबोधित करेंगे दून विधायक राम कुमार चौधरी ने लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचने की अपील की है

Leave a Reply