April 30, 2025 3:11 am

ग्राम बजीवन में तेंदुए का आतंक,डर के साये में लोग

[adsforwp id="60"]

अर्की 

उपमंडल की ग्राम पंचायत भूमती के ग्राम बजीवन में तेंदुए का आतंक फैला हुआ है l स्थानीय निवासी मस्तराम शर्मा गांव बजीवन ने बताया कि लगभग एक मास से चार तेन्दुओ ने ग्राम में भय पैदा कर दिया है l उनका कहना हर की यह तेंदुए लगभग 3-4 वर्ष से साथ लगते बियूली जंगल में रह रहे हैं। तथा दिन के समय भी यह खेतों व घासनियों में घूमते नजर आते हैं l साथ ही यह पालतू जानवरों व कुत्तों को अपना शिकार बना रहे हैं l उनका कहना है कि सबसे बड़ी समस्या स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में हो रही है l क्योकि ज्यादातर रास्ता जंगली है। और कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसलिए बच्चों के परिजन उन्हें स्कूल छोड़ने व लाने के लिए विवश है। वह। बच्चों को स्कूल अकेले नहीं भेज रहे हैं l उनके अनुसार यह तेंदुए सारी रात घरों के आसपास घूमते व दहाड़ते रहते हैं l
मस्तराम शर्मा का कहना है कि स्थानीय लोगो द्वारा पहले भी वन विभाग व सरकार से इन्हें पकड़ने का अनुरोध किया गया था परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीँ की गयी थी l उन्होंने जनहित में पुनः वन विभाग व अन्य सरकारी अधिकारीयों से प्रार्थना है कि कोई हादसा हो उससे पूर्व ही इन्हें पकडा जाए l
किशोरी भारद्वाज(रेंज अधिकारी अर्की ) सेबात करने पर उन्होंनेबताया की

उन्हें आज ही ज्ञात हुआ है। तथा विभाग शीघ्र ही उचित कदम उठाएगा। साथ ही उन्होंने लोगो से आग्रह किया है कि जंगल मे व रात्रि के समय अकेले घर से ना निकले।यदि ज्यादा जरूरी हो तो पटाखे व डंडा व टोर्च साथ रखे।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement