कुनिहार
आज वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं शिक्षा संवाद के दिवस पर राजकीय प्रारंभिक पाठशाला जघून को कली राम ठाकुर सेवानिवृत (आर्मी ) वर्तमान उप प्रधान ग्राम पंचायत जघून एवं दिला राम ठाकुर सेवानिवृत जल शक्ति विभाग ने गोद लिया । इस उपलक्ष्य पर इन्होंने घोषणा की कि प्रतिवर्ष A ग्रेड में उत्तीर्ण होने वाले पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को 500 रुपए प्रति छात्र पुरस्कार राशि दी जाएगी तथा B ग्रेड में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को भी पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे और विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए अपना भरपूर योगदान देंगे। इस पर विद्यालय प्रभारी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति ने दोनों अतिथियों को सम्मानित किया और उनका धन्यवाद किया।
