June 20, 2025 10:37 am

राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

[adsforwp id="60"]


अर्की
अर्की में राज्य स्तरीय जूनियर (अंडर 17) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला सोलन बॉक्सिंग एसोसिएशन और पंचवीर बॉक्सिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से युवा बॉक्सरों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया। विशेष अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव एस के शांडिल मौजूद रहे। शांडिल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अर्की में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का दूसरा आयोजन है और इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने और बॉक्सिंग खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में खेल भावना का विकास होता है और वे स्वस्थ रहते हैं।
पंचवीर बॉक्सिंग फेडरेशन के सचिव भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के 12 जिलों से 140 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने पंचवीर बॉक्सिंग फेडरेशन अर्की के कोच की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रशिक्षित छात्र प्रदेश ही नहीं बल्कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम उज्जवल कर चुके हैं।
उन्होन बताया कि अकी क्षेत्र की एक छात्रा अजना ठाकुर राष्ट्रीय स्तर पर अकी क्षेत्र की ‘व अपनी छाप छोड़ चुकी है। साथ ही एक छात्र का चयन खेलो इंडिया में भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि हर अभिभावक को अपने बच्चों को इस कला को सिखाना चाहए। इस अवसर पर एनआइएस कोच मानसिंह ठाकुर, हिमाचल बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव एस के शांडिल प्रधानचार्य राजकुमार गौत्तम, विमला वर्मा,एसएमसी अध्यक्ष दीपक गुप्ता,जुगल किशोर व अन्य गणमान्य मोंजूद रहे।

Leave a Reply