April 30, 2025 3:39 am

पीएमश्री राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय अर्की स्कूल क्लस्टर कमेटी की हुई बैठक

[adsforwp id="60"]

अर्की

पीएमश्री राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय अर्की स्कूल क्लस्टर कमेटी की बैठक रावमापा छात्र अर्की के प्रिंसीपल राज कुमार गौतम की अध्यक्षता में कई गई। जिसमें नगर पंचायत अर्की के प्रधान अनुज गुप्ता विशेष रूप में उपस्थित हुए। बैठक का आरंभ कमेटी सचिव केंद्राध्यक्ष महेश कुमार गर्ग द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत कर किया गया। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व माह में की गई बैठक की समीक्षा कर किया गया। इसके उपरान्त इस माह के लिये निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की गई। जिसमें एजेंडा बिंदु संसाधनों की परस्पर शेयरिंग करने बारे जेसी आईसीटी लैब, पुस्तकालय अध्यापक शेयरिंग, और एमडीएम तथा मॉर्निंग असेंबली की शेयरिंग आदि। इसके अलावा स्कूलों में अतिथि भोजन को बढ़ावा देने के लिये समुदाय को बढ़ावा देने बारे आपदा प्रबंधन योजना बनाने व बच्चों तथा लोगों को जागरूक करने बारे चर्चा की गई। बैठक में मुनीश कमल प्रवक्ता, महेंद्र गौतम प्रवक्ता,दीपक गुप्ता हीमा ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष नीलम गुप्ता, दीपिका, कमलेश, मुमताज सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया

Leave a Reply

Recent News

Advertisement