अर्की
अर्की नगर पंचायत ने शहर की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा बैलों को रेस्क्यू कर सिरमौर जिले के गौशाला में भेजने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अभियान में गोकुल धाम गौशाला, नगर पंचायत कर्मचारियों और अर्की वेटरनरी टीम का संयुक्त प्रयास रहा।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में घूम रहे बेसहारा बैलों के कारण सड़क हादसों की संभावना बढ़ गई थी, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि अर्की नगर में घूम रही लगभग सभी बेसहारा गायों को आश्रय प्रदान किया जा चुका है।
प्रधान अनुज गुप्ता ने इस प्रयास के लिए गोकुल धाम गौशाला के संचालक और ओपन हैंड्स वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन जगत शर्मा की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पंचायत का लक्ष्य है कि भविष्य में कोई भी बेसहारा गौधन अर्की नगर की सड़कों पर न घूमे।