December 7, 2025 8:48 pm

डुमैहर(अर्की) के राज कुमार पाल नेशनल गेम्स में तकनीकी अधिकारी चयनित।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा 38वीं राष्ट्रीय खेलें उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल तथा रुद्रपुर शहरों में 28 जनवरी,2025 से 14 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जा रही है। इन खेलों में डुमैहर (अर्की) के राज कुमार पाल का चयन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए एक तकनीकी अधिकारी के रूप में हुआ है । राज कुमार पाल वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अर्की) में डीपीई के पद पर कार्यरत हैं । इससे पहले वह दो बार स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में बास्केटबॉल हैड कोच के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह खेलो इंडिया , स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा फेडरेशन नेशनल में भी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एक तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । राज कुमार पाल के चयन की पुष्टि बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल ने आधिकारिक पत्र जारी कर की। राज कुमार पाल ने इस नियुक्ति के लिए बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी समिति अध्यक्ष श्री नॉरमन इसाक, प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सी.ई.ओ श्री अजय सूद, महासचिव श्री मुनीश शर्मा, अध्यक्ष सुशील शर्मा, रैफरी बोर्ड के अध्यक्ष संजय ठाकुर, तकनीकी समिति अध्यक्ष उमेश कुमार , चयन समिती के अध्यक्ष राज कुमार राणा व अशोक शर्मा तथा समस्त कार्यकारिणी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है । उनके चयन पर उनकी इस उपलब्धि के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अर्की )के प्रधानाचार्य अरुण कुमार , समस्त विद्यालय स्टाफ के सदस्यों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा ग्राम पंचायत डुमैहर के नागरिकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Advertisement