23/02/2025 5:12 am

राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला सोलन से आठ खिलाड़ियों का चयन

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एल पी यू) जलंधर पंजाब में 29 जनवरी, 2025 से 2 फरवरी ,2025 तक होने वाले राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला सोलन से 8 खिलाड़ियों का जिनमें पांच लड़के वह तीन लड़कियों का चयन हुआ है। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमैहर (अर्की) के कनिष्ठ वर्ग में तीन खिलाड़ियों जिसमें सागर ठाकुर, नमन कुमार व किरण वर्मा तथा वरिष्ठ वर्ग में डूमैहर पंचायत के एक खिलाड़ी अर्पित पाल का चयन हुआ है। सोलन से वरिष्ठ वर्ग में सारंग शर्मा, सूरज शर्मा, यामिनी तथा मिली का चयन इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमैहर के डीपीई व जिला सोलन कोर्फबाल संघ के महासचिव राजकुमार पाल ने बताया कि पहली बार जिला सोलन से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है । जिला सोलन कोर्फबाल संघ के प्रधान श्री सीस राम राठौर, संघ के पदाधिकारियों जिनमें रोशन लाल शर्मा, मोहिंदर राठौर, देवेंद्र ठाकुर, ताराचंद शर्मा तथा चंदन ठाकुर आदि ने इन खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

कर्मचारी ,पेंशनरों एवं बेरोजगारों की अनदेखी पर प्रदेश सरकार पर खूब गरजे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा एवं भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा

Advertisement