अर्की
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस के अवसर पर नागरिक चिकित्सालय अर्की में खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ ताराचन्द नेगी के नेतृत्व में कुष्ठ रोग उन्मूलन पर शपथ दिलाई गई। जानकारी देते हुए एचआईवी/एड्स परामर्श विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार शांडिल ने बताया कि इस शपथ का उद्देश्य अपने क्षेत्र से कुष्ठ रोग मुक्त करना है। इस अवसर पर वार्ड सिस्टर निशा शर्मा, जितेंद्र कौशिक, सत्या शर्मा, शकुंतला शर्मा, भूषण वर्मा, रंजना शर्मा, सपना ठाकुर, कुलदीप, विनय चंद, सीमा, मेनका नेगी, सुरक्षा परमार व सविता कौर शामिल रहे।