April 29, 2025 4:19 pm

प्लॉट कटिंग के दौरान जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर मौत

[adsforwp id="60"]

अर्की

अर्की उपमंडल के धारठ गांव में प्लॉट कटिंग के दौरान एक जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेसीबी ऑपरेटर शहजाद और संजय कुमार दो अलग-अलग जेसीबी मशीनों से प्लॉट कटिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान संजय कुमार की जेसीबी बैक करते समय अनियंत्रित हो गई और गहरी ढलान में पलट गई। हादसे में संजय कुमार ने बचने के लिए मशीन से छलांग लगाई, लेकिन जेसीबी उसके ऊपर से गुजर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply