ब्यूरो
कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी राष्ट्रीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष अल्का लांबा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया कॉर्डिनेटर अनिल गोयल ने अपने साथियों सहित कालकाजी के अलग अलग हिस्सों में जा कर जनता से अल्का लांबा के लिए समर्थन मांगा गोयल ने कहा कि कालकाजी मै उत्तराखंड ओर हिमाचल के लोगों से सीधा संपर्क साधा जा रहा है पिछले कई दिनों से अल्का लांबा के प्रचार कर रहे अनिल गोयल ओर NSUI की राष्ट्रीय सचिव अमीषा ने कालका जी पॉकेट,गोविंद पूरी आदा,अमृत पूरी,स्टॉप क्लियर, ए बी सी सुखदेव बिहार,कालकाजी मंदिर,श्याम नगर सी आर पार्क डी डी ए फ्लैट अलख नंदा तेखंड कालकाजी थाना कालकाजी एक्सटेंशन मै अल्का लांबा के लिए वोट मांगे गोयल ने कहा कि आप ने पिछले 10 सालों के शासन काल में दिल्ली को शिक्षा स्वास्थ्य सड़क रोजगार ओर स्वच्छ जल के नाम पर ठगा है जिसका हिसाब दिल्ली की जनता करने जा रही है गोयल ने दिल्ली की समस्त जनता से अपील की है के अपने मत का सही उपयोग करे और एक एक शक्श को वोट देने के लिए प्रेरित करे वही NSUI की राष्ट्रीय सचिव अमीषा ने भी अनिल गोयल के साथ विभिन्न स्थानों पर अल्का लांबा के पक्ष मै वोट करने की अपील की अमीषा ने भाजपा ओर आप को जन विरोधी करार दिया अमीषा अनिल गोयल के साथ मिल कर अल्का लांबा के पक्ष मै प्रचार कर रही है गोयल ने कहा कालकाजी से अल्का लांबा जितने जा रही है ओर आम जनमानस का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है