April 29, 2025 6:11 pm

प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत:-केहर सिंह खाची

[adsforwp id="60"]

विनोद खाची

कुमारसैन

हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने कहा कि प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है । सरकार ने पहले चरण में पचास साइटों का चयन किया है । इन्हें विकसित करने को लेकर सरकार जल्द टैंडर कराएगी जिससे सरकार को 200 रुपए का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा बिरोजा व तारपीन कारखानों द्वारा पक्के बिरोजे तारपीन तेल, फिनाईल व ब्लैक जापान का उत्पादन करके विक्रय करना है। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों को बालन उपलब्ध कराया जाएगा। खाची ने कहा हिमकाष्ठ सेल डिपुओं व रोड साइड डिपुओं से इमारती लकड़ी का आम जनता व सरकारी विभागों को विक्रय किया जाएगा। उन्होंने कहा लकड़ी की पैनलिंग व टाइलों का उत्पादन करके विक्रय किया जाएगा। गोदरेज व जीकन कम्पनी के फर्नीचर सरकारी विभाग व बोर्ड व निगमों को विक्रय किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से ठियोग कुमारसैन को विकसित किया जाएगा । टिक्कर शाली इको टूरिज्म के बाद अब ठियोग के मतियाना गडाहकुफर को भी पर्यटक की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। हालांकि यहां पैराग्लाइडिंग की पहली टैस्टिंग होनी थी लेकिन हवाओं व बर्फबारी होने के कारण पैराग्लाइडिंग की टैस्टिंग नहीं हो पाई। उन्होंने कहा उनका मकसद इको टूरिज्म को बढ़ावा देना है जिससे युवाओं को रोज़गार उपलब्ध होगा। प्रदेश के कई स्थानों पर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपार संभावना है जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इस मौके पर उन्होंने ठियोग के अलावा नारकंडा, देरठू और हाटू पीक को भी इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।

Leave a Reply