हिमाचल आज तक (ब्यूरो)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अर्की) में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल अस्पताल अर्की के किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता, सुरक्षा परमार ने विद्यार्थियों को पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, नशा निवारण और लिंग आधारित हिंसा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।
सुरक्षा परमार ने छात्रों को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में सही पोषण न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।
उन्होंने यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक जानकारियां दीं। उन्होंने नशे की लत से बचाव और इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में लिंग आधारित हिंसा और अन्य प्रकार की हिंसा पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह समझाया कि किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है और इससे बचाव के लिए जागरूकता और सही कदम उठाना जरूरी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने सुरक्षा परमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।