कुनिहार
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में दी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई द्वारा स्काउट्स एंड गाइड्स थिंकिंग डे मनाया गया I जानकारी देते हुए दी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई की गाइड कप्तान पिंकी कुमारी ने बताया की विद्यालय में 22 फ़रवरी को स्काउट्स एंड गाइड्स थिंकिंग डे मनाया गया I उन्होंने बताया की इस दिवस पर विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की I मंच का संचालन करते हुए सुमन देवी , गाइड कप्तान पिंकी कुमारी, रजनी सूद और आरती भारद्वाज व् सभी स्काउट्स & गाइड्स के बच्चों द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया I उसके उपरान्त मुख्यातिथि ने स्काउट्स एंड गाइड्स के निर्माता बेडन पावल व् उनकी धर्म पत्नी को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुवात की I स्काउट शिवम् व् गाइड पूर्णिमा ने इस दिवस पर भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये I प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने भी सभी बच्चों को स्काउट्स एंड गाइड्स थिंकिंग डे की बधाई दी I गाइड कप्तान पिंकी कुमारी ने बताया की इस पुरे सत्र में स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में उत्तम प्रदर्शन करने व् गतिविधि में पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया I विद्यालय अध्यक्ष ने भी स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई को इस प्रकार के आयोजन करने के लिए बधाई दी ।
