हिमाचल आज तक (ब्यूरो)
सोलन, 23 फरवरी 2025: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमेहर की विशेष छात्राओं, प्रीति और रिया ने सोलन के सेंट रोसा होटल में आयोजित जिला स्तरीय स्किल कंपटीशन में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में प्रीति और रिया ने एक आकर्षक कैंपिंग साइट मॉडल के माध्यम से इको टूरिज्म के महत्व को दर्शाया। उनके मॉडल ने यह स्पष्ट किया कि कैसे कैंपिंग साइट्स से स्थानीय क्षेत्र का विकास किया जा सकता है, साथ ही साथ वहां के पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
स्किल कंपटीशन ने युवाओं के लिए टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार के अवसरों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रीति और रिया ने अपने प्रस्तुतियों से यह साबित किया कि इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत से अवसर मौजूद हैं, जिसके चलते अधिक से अधिक युवा इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमेहर की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने न केवल अपने स्कूल का मान बढ़ाया बल्कि अपने क्षेत्र की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य भी किया है। इस सफलता के लिए दोनों छात्राओं को बधाई।