हिमाचल आज तक (ब्यूरो)
डुमैहर 27 फरवरी :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रीति को “मिस फेयरवेल” और शाहिद भाटिया को “मिस्टर फेयरवेल” का खिताब दिया गया।
इस आयोजन की मुख्य तैयारी 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा की गई थी, जिसने अपने सीनियर्स को सम्मानित करने के लिए एक खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी सीनियरों के लिए आकर्षक टाइटल प्रदान किए और हर सीनियर को एक विशेष गतिविधि करने का अवसर दिया गया, जिसे सभी ने प्रशंसा की।
विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय से जुड़े अनुभव साझा किए, जिसमें शिक्षा, दोस्ती और यादगार लम्हों का जिक्र किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “मिस्टर और मिस फेयरवेल” प्रतियोगिता रही, जिसमें निर्णायक मंडल में संस्कृत प्रवक्ता हितेश कुमार, अर्थशास्त्र प्रवक्ता गिरधारी लाल और इतिहास प्रवक्ता अनीता शर्मा शामिल थे।
12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के त्वरित और सटीक उत्तर दिए। अंतिम दो राउंड के दौरान कड़ा प्रतिस्पर्धा देखने को मिला, लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्रीति और शाहिद विजेता बने।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और 12वीं कक्षा के छात्रों को आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर और प्राथमिक पाठशाला डुमैहर के सभी अध्यापक और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
विद्यालय की इस विदाई पार्टी ने विद्यार्थियों के दिलों में अपार खुशियों और यादों को संजो दिया।