April 30, 2025 12:03 pm

एसवीएन पब्लिक स्कूल कुनिहार में विदाई पार्टी का आयोजन।

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

कुनिहार, 27 फरवरी:- कुनिहार स्थित एसवीएन पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय अध्यक्ष टी. सी. गर्ग ने शिरकत की। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम और दीप प्रज्वलन से हुई।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने कई मजेदार खेल खेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं। इस मौके पर मैथिली जोशी और यशस्वी को मिस्टर और मिस फेयरवेल चुना गया, जबकि शगुन ने मिस एसवीएन का खिताब जीता और अरुण कुमार को मिस्टर एसवीएन का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों में आस्था को मिस पर्सनालिटी, आदित्य कंवर को मिस्टर पर्सनालिटी, आरुषि को मिस कॉन्फिडेंट, परिधि जोशी को मिस ब्यूटीफुल और गरिमा तंवर को मिस परफेक्ट के खिताब से नवाजा गया।

समारोह का आयोजन कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने मिलकर किया, जिन्होंने अपने सीनियर्स के सम्मान में भव्य भोज की व्यवस्था की। कार्यक्रम में छात्राओं ने लोकनृत्य और बॉलीवुड डांस की प्रस्तुतियाँ दीं, और खेलकूद प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद दिया और विदाई के इस खास पल को साझा किया।

कक्षा 12 की कई छात्राओं ने अपने स्कूल जीवन के अहम और यादगार पलों को साझा किया। विदाई समारोह के निर्णायक मंडल ने ही मिस्टर और मिस फेयरवेल के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया। मुख्य अतिथि टी. सी. गर्ग ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनसे आशा जताई कि वे भी पिछले वर्ष के समान एसवीएन परिवार का नाम रोशन करेंगे।

विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के सीनियर्स को उपहार प्रदान किए, जिससे माहौल अत्यंत भावुक हो गया।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष टी. सी. गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्य पद्मनाभम, पीटीए अध्यक्ष हेमंत शर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply