April 30, 2025 12:54 pm

डा0 महेंद्र बदरेल बने रामपुर प्रैस क्लब के अध्यक्ष, अतुल को महासचिव की कमान।

[adsforwp id="60"]

ब्यूरो

हिमाचल आज तक , रामपुर बुशहर

शनिवार को रामपुर प्रैस क्लब की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अनिल नेगी ने की। इस बैठक में पिछले वर्ष में प्रैस क्लब द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की गई। महासचिव सुभाष सैन ने क्लब का लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन पर विचार-विमर्श किया गया। इस बार प्रैस क्लब की जिम्मेदारी डा0 महेंद्र बदरेल को सौंपी गई , जबकि महासचिव का कार्यभार अतुल कश्यप को सौंपा गया। कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों की नियुक्ति भी की गई, जिसमें गुलजारी लाल डमालू, विरेंद्र कुमार, मिनाक्षी और नवरिता को उपाध्यक्ष चुना गया। विकास कंवर को सह सचिव, प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष, और राजेंद्र ठाकुर को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा धर्मेंद्र बोज्ञाटो, मोहन मैहता, और संजय सूद को मुख्य सलाहकार बनाया गया, जबकि अनिल नेगी और सुभाष सैन को सलाहकार के रूप में शामिल किया गया। नए सदस्यों में रमेश नोगल, तिलकराज कायथ, ईशिका गौतम, और संतोष कुमार को शामिल किया गया।

प्रैस क्लब के नए अध्यक्ष डा0 महेंद्र बदरेल ने कहा कि पत्रकारिता का वर्तमान समय चुनौतियों से भरा है लेकिन इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी पत्रकारों का दायित्व है कि वे सटीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करें। और जो जिमेवारी दी गई है में बखूबी निभाने का आश्वासन देता हूं और सभी वरिष्ठ सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता हू ।

Leave a Reply