April 30, 2025 1:59 am

सचिवालय के बाहर राणा सांगा जी का अपमान करने वाले सपा सांसद राम जी लाल सुमन का होगा पुतला दहन:रुमित सिंह ठाकुर

[adsforwp id="60"]

साथियों 01 अप्रैल 2025 को सुबह 11:30 बजे सचिवालय के बाहर राणा सांगा जी का अपमान करने वाले बाबर की औलाद सपा सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला दहन करने, इस बाबर की औलाद की राज्य सभा सांसद सदस्यता रद्द करने बारे ज्ञापन सरकार को देने, पूरे देश के समाज का साथ देने, जिन निहत्थे हमारे समाज के लोगों पर सपा के कायरो ने ईंट पत्थर बरसाए, उनके खिलाफ कारवाई करवाने बारे, हमारे जिन साथियों को गंभीर चोटे आई, उनको एकता का संदेश देने मेरे राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज राजपुताना शान को अपना मान ने वाले सभी साथी पार्टी स्तर से ऊपर उठकर समाज के, महापुरुषों, वीर योद्धाओं के सम्मान में चलो शिमला।

आज पहली बार सभी 68 विधायकों, मंत्रियों से भी आह्वान है कि आप सभी राणा सांगा जी के सम्मान में हमारा साथ दे और इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement