April 30, 2025 1:00 pm

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा व सनातन नववर्ष के शुभारंभ पर हिंदू जागृति मंच अर्की,रामलीला क्लब अर्की, महिला संकीर्तन मंडली अर्की व अन्य संगठनों व स्थानीय लोगों द्वारा नगर में फेरी,नववर्ष तथा नवरात्रों का किया गया स्वागत

[adsforwp id="60"]

अर्की

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं सनातन नववर्ष के शुभारंभ पर हिंदू जागृति मंच अर्की के आह्वान पर रामलीला क्लब अर्की, महिला संकीर्तन मंडली अर्की व अन्य संगठनों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से अर्की नगर में प्रात: प्रभात फेरी निकाली गई व नववर्ष तथा नवरात्रों का स्वागत किया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन के साथ पूरे अर्की नगर की परिक्रमा की गई। जानकारी देते हुए मंच के सचिव विजय भारद्वाज ने बताया कि हिंदू जागृति मंच पिछले 30 वर्षों से नववर्ष तथा नवरात्रों का स्वागत कर रहा है । इस अवसर पर अर्की नगर पंचायत के नये बस अड्डे पर मंच के सदस्यों द्वारा हलवा व चने का प्रसाद वितरित किया गया । इस दौरान मुटरू महादेव के बाबा प्रेम गिरी जी महाराज ने शिरकत कर प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया । लोगों ने इस मौके पर प्रसाद ग्रहण कर सनातन नववर्ष की शुभकामनायें दी । इस अवसर पर महिला मंडल अर्की की महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन किया गया । इस मौके पर हिंदू जागृति मंच, रामलीला क्लब अर्की, महिला संकीर्तन मंडली अर्की व अन्य संगठनों के सभी सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply