बद्दी/पवन कुमार सिंघ
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में एक भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें 19 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस अग्निकांड में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस अग्निकांड में झुग्गियों में मौजूद प्रवासी कामगारों का सामान भी जलकर राख हो गया