अर्की
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में कांगड़ा भूकंप की 120वीं वर्षगांठ पर किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन। प्रातः कालीन सभा से ही प्राकृतिक आपदाओं से बचाओ के उद्देश्य को लेकर प्रेरणा और दीपिका शर्मा ने कांगड़ा में चार अप्रैल उन्नीसौ पांच में आई भूकंप रूपी आपदा से हुई हानि से सभी बच्चों को अवगत करवाया।तथा साथ ही विद्यालय की आपदा कमेटी के अध्यक्ष यशपाल वर्मा ने भी इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं से बचने के तरीके बताएं ।उन्होंने विश्व में आई अनेक प्रकार की आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ आग का लगना ज्वालामुखी का फ़टना इत्यादि के बारे में जानकारी दी। उसके बाद भूकंप जैसी आपदा के आने पर क्या करना चाहिए उसके लिए विद्यालय में मॉक ड्रिल करवाई गई। और आग लगने जैसी आपदा से बचने के लिए भी मॉक ड्रिल करवाई गई।साथ ही जन जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से स्थानीय बाजार चौंरटु तक का भी आयोजन भी किया गया।उपरोक्त सभी कार्यों को करने में विद्यालय की मुख्याध्यापिका सहित उच्च विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के सभी अध्यापक एवं बच्चों ने विशेष रूप से विद्यालय की भारत स्काउट एंड गाइड के छात्रों का योगदान रहा।इस अवसर पर एसएमसी प्रधान बंती तनवर एवं एस एम सी के सदस्य , श्यामलाल चौधरी व अन्य अभिभावक उपस्थित रहें।