April 30, 2025 3:14 am

वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में आपदा प्रबंधन एवं बचाव के विषय में जागरूकता कार्यक्रम किया गयाआयोजित

[adsforwp id="60"]

चंडी/पवन कुमार सिंघ

वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में आपदा प्रबंधन एवं बचाव के विषय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आपदा जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में डीएलएड एवं बीएड के प्रतिभागियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने रचनात्मक एवं सकारात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में कंचन ने प्रथम स्थान, प्रियंका कंवर ने द्वितीय स्थान और प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तुषाली ने प्रथम स्थान, निखिल कुमार ने द्वितीय स्थान और चेतना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ने भी अपने विचार रखे और कहा कि इस प्रकार की कार्यक्रमों से लोगों को प्राकृतिक आपदा के संबंध में जागरूक किया जा सकता है कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दे करके पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement