April 30, 2025 12:08 pm

बी एल स्कूल कुनिहार में माता सरस्वती की पूजा अर्चना और हवन आहुति से हुआ नए सत्र का आगाज

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में माता सरस्वती की पूजा अर्चना और हवन आहुति से नए सत्र का शुभारम्भ हुआ I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की माता रानी के नवरात्री के दौरान विद्यालय में विराजमान माता सरस्वती की पूजा अर्चना और हवन कुंड में आहुति डालकर नए सत्र का शुभारम्भ किया गया I उन्होंने बताया की इस अवसर पर आचार्य मदन लाल शर्मा शास्त्री ने मन्त्रों उच्चारण करते हुए विद्यालय में मौजूद सभी अध्यापकों , सभी बच्चों ने माता रानी के हवन कुंड में आहुति डालकर नए सत्र का आगाज किया I विद्यालय अध्यक्ष ने सभी अध्यापकों और बच्चों को नवरात्रि और नए सत्र के शुभारम्भ की शुभकामनाएं दी I हवन पूर्णाहुति के उपरांत विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा और सुषमा शर्मा ने कंचकों का पूजन किया I विद्यालय के सभी बच्चों ने माता रानी का गुणगान किया और माता के भजनो पर नृत्य किया I कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ I

Leave a Reply