अर्की
डॉ बी आर अंबेडकर महासभा अर्की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबेडकर भवन अर्की में 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया है डॉक्टर बी आर अंबेडकर महासभा अर्की के अध्यक्ष उमा लाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस वर्ष भी अंबेडकर जयंती अर्की में मनाने का फैसला किया गया है। जिसके मुख्य आकर्षण, संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की शोभायात्रा, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों की भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, महिलाओं के समूह गान व विभिन्न वक्ताओं के भाषण आदि होंगे ।
अध्यक्ष उमा लाल ने जानकारी दी है की डॉ बी आर अंबेडकर महासभा की समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा उनकी सभी संस्थाओं से अपील की है कि इस समारोह में शामिल हो तथा सभा का सहयोग करने की कृपा करें।
अध्यक्ष डॉ बी आर अंबेडकर महासभा अर्की जिला सोलन हिमाचल प्रदेश