अर्की
अर्की उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 1अप्रैल 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक ग्रीष्मकालीन ऋतु में लगने वाली आग से बचाव हेतु विद्यालय परिसर के आस पास उगी हुई कंटीली झाड़ियों को काट कर साफ सफाई का अभियान चलाया गया ।जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर के आसपास के समस्त क्षेत्र से अवांछनीय झाड़ियों को काटा गया ताकि विद्यालय परिसर को आग लगने जैसी आपदा से सुरक्षित किया जा सके व साथ ही किसी प्रकार के जहरीले जीवों जैसे सांप,मधुमक्खी इत्यादि का खतरा भी न रहे।इस सफाई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के भारत स्काउट एंड गाइड के स्काउट मास्टर भूपेन्द्र कुमार की अगुवाई में विद्यालय के सभी स्काउट छात्रों ने अपना सहयोग दिया। इसके अलावा इस दौरान अन्य अध्यापकों व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर जी ने भी इस प्रयास में अपना विशेष योगदान दिया।
