April 29, 2025 6:09 pm

अंबुजा सीमेंट की मांगू माइनिंग में नवरात्रि और नववर्ष के उपलक्षय पर कर्मचारियों द्वारा की गई पूजा अर्चना

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट
अंबुजा सीमेंट खनन विभाग मांगू में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि और नववर्ष के उपलक्षय में सभी कर्मचारियों द्वारा पूजा अर्चना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गईं। कार्यक्रम में सीमेंट प्लांट के उत्तर क्षेत्र के सीएमओ मुकेश सक्सेना और इकाई प्रमुख राजेन्द्र कुर्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दुर्गा अष्टमी के इस पूजा समारोह में सभी कर्मचारियों ने प्रार्थना की व संकल्प लिया कि उद्योग और खनन में किसी भी प्रकार समस्या न आएं और सभी का रोजगार चलता रहें। इस पूजा अर्चना के कार्यक्रम में दोनों माइनिंग के कर्मचारियों ने भाग लिया। व सभी श्रमिकों और कर्मचारियों ने मिलकर हवन में आहुति दी,जिसमें उत्तर क्षेत्र के मानव संसाधन प्रमुख दिग्विजय शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि से उद्योग में शांति रहती है और यह कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस पूजा अर्चना में खनन विभाग से सुरेश कुमार,टेकचंद भुनेश्वर,गोविन्द राम बिटू,सुल्ली से राकेश महाजन,विनोद कुमार,कमलजीत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply