April 30, 2025 11:51 am

भारतीय राज्य पैंशन महासंघ कुनिहार ईकाई की बैठक कुनिहार में हुई सम्पन्न ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
भारतीय राज्य पैंशन महासंघ कुनिहार ईकाइ की बैठक अध्यक्ष आर पी जोशी की अध्यक्षता मै विश्राम गृह कुनिहार मै आयोजित की गई।बैठक मैं भारतीय राज्य पैंशनर महासंघ हिमाचल प्रदेश के महामंत्री इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक मै ईकाइ के अध्यक्ष ने चर्चा के दौरान बतलाया,कि हिमाचल सरकार द्वारा महंगाई भत्ते की तीन क़िस्तें देय है और दो महंगाई की किस्तों का ऐरियर बकाया है।केन्द्रीय सरकार अपने कर्मचारियों के 55 % महंगाई भत्ते दे रही हैं और हिमाचल प्रदेश पैंशनरो को 42% ही मिल रहा हैं और सुखविंदर सिंह सुखी जी कह रहे है के सब कुछ ठीक है. 70 महीनों का महंगाई भत्ते का एरियर पैडिंग है
पेंशनधारियों के चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए सरकार बजट का प्रावधान करे ।
बिलों का भुगतान न होने के कारण बहुत से बीमार पैंशनर कर्मचारियों को ईलाज करवाने में बहुत मुश्किल हो रही हैं।
सरकार जनवरी 2016 से से 2022के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के बकाया राशी का भुगतान एक मुश्त करने के आदेश जारी करे और बकाया तीन महंगाई भत्ते की किश्तों को जारी करने की कृपा करे।
सरकार ने अभी तक सरकारी कर्मचारियों और पैंशनरो का पिछला एरियर जुलाई 2022 से लेकर आज तक 30 महीने का और जनवरी 2023 से आज तक 23 महीनों का एरियर का भुगतान के संदर्भ मै सरकार ने कुछ ज़िक्र नही किया,कि पेंशनरों के इस एरियर का भुगतान कब किया जाएगा।सरकार की अधूरी घोषणा सरकार की विफलता को दर्शाती है ।
सरकार ने अपने वेतन में बिना किसी देरी के 24 % की बढ़ोतरी कर दी,फिर न पक्ष न ही कोई विपक्ष से बोला की सरकार को कोई भी संकट नहीं है। सिर्फ़ सरकारी कर्मचारी और पैंशनरो के लिए संकट है
कुनिहार के नागरिक अस्पताल मैं डाक्टरो की बहुत ही कमी है कुनिहार अस्पताल मैं क़रीब 20 पंचायतों के लोग इलाज करवाने के लिए आते है स्थानीय विधायक से कई बार कुनिहार के भारतीय राज्य पैंशनर महासंघ के कर्मचारी मिले जिन्होंने आश्वासन दिया था कि 31 मार्च तक कुनिहार अस्पताल में डाक्टर उपलब्ध करवा दिया जायेगा,परंतु विधायक जी ने कोई भी कदम इस और नही उठाया है जिससे लोगों मै काफ़ी रोष व्याप्त है।
9 तारीख़ को ज़िला महासंघ के अर्की विश्राम गृह में चुनावो में कुनिहार से 20 व्यक्ति शामिल होंगे।
बैठक में श्यामा नंद शांडिल्य, देवेन्द्र कोशल ओम प्रकाश गर्ग,, जे पी शाह,कंचन माला ,सुशील कुमार ,राकेश शर्मा,जिया लाल,राम लाल,शिव राम पाल,भगवान सिंह,आर के धीमान,ओमप्रकाश राणा,अशोक कुमार,कंवर सिंह,हरी दास,मनोहर लाल
विरेंद्र कुमार आदि पेंशनर उपस्थित रहे।

Leave a Reply