April 30, 2025 2:16 am

सोलन के रामलोक मंदिर में 30 लाख की लागत से पहला भव्य राम दरबार स्थापित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

[adsforwp id="60"]

सोलन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित रामलोक मंदिर, रुडा (कंडाघाट) में 30 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे पहले भव्य राम लोक द्वार की विधिवत शुरुआत हो गई है। रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने पूजा-अर्चना कर इस भव्य द्वार की स्थापना का शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने इस अवसर पर सभी को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं, और हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की।

देश का पहला रामलोक और नागलोक मंदिर:

रामलोक मंदिर के संस्थापक स्वामी अमरदेव जी ने बताया कि यह दुनिया का पहला रामलोक और नागलोक मंदिर है, और इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में इसी तरह के भव्य राम दरबार स्थापित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement