कुनिहार
द्एसवीएन स्कूल वडोर घाटी कुनिहार में नवरात्रे के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। आज नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ विद्यार्थियों के सांस्कृतिक चारित्रिक भावनात्मक सहित सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय में हवन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें इस अवसर पर विधालय चेयर मेन टीसी गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत । जिसमे सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने बताया कि नया शैक्षणिक सत्र आज से आरंभ हो गया है सभी के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र अच्छा रहे आकांक्षाओं के अनुरूप परिणाम देने वाला रहे तथा वर्ष भर पाठशाला को किसी भी अनपेक्षित स्थिति का सामना ना करना पड़े इसीलिए नए सत्र का आरंभ हवन के साथ किया गया विद्यालय के प्रांगन में माँ सरस्वती की पूजा व हवन पण्डित अजय जोशी, आशीष वशिष्ठ ने मंत्रोच्चारण के साथ वच्चो को सनातन धर्म के वारे वच्चो को अवगत कराया। वही वहीं टी सी गर्ग ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि माँ सरस्वती जो विद्या कि देवी है। वह माँ सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे और आप सभी को हर क्षेत्र में उन्नित प्रदान करे। वही विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों ने भाग लिया व यज्ञ में आहुति डालकर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की I इसके उपरांत पूजा समाप्त होने के बाद सभी बच्चों व अध्यापकों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर विधालय प्रधानाचार्य सिमी ,सोना गर्ग, कमलेश कुमारी,लालिमा जोशी, शिखा शर्मा,पुनम कृष्णा,शीतल, मधु , कुशुम,सुमन शर्मा, सीमा,शांता,प्रियंका,मुकेश व वच्चो सहित अभिवावग गंण मौजूद रहे।
