अर्की, शहनाज भाटिया
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रावमापा छात्र अर्की में प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता पर बल देते हुए अनेक टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों से अपने आसपास व अपने अड़ोस पड़ोस में स्वच्छता लोगों को
स्वच्छ रहने के लिये जागरूक करने के लिये कहा। प्रधानाचार्य ने बताया विद्यालय में नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ के अवसर पर हवन यज्ञ किया गया। जिसमें एसएमसी प्रधान दीपक गुप्ता, विद्यालय के सभी अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों ने आहुतियां दी । सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही चने तथा हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।