कुनिहार
एसवीएन पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल कुनिहार में गायत्री महायज्ञ और हवन पाठ का आयोजन कर नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आगाज किया गया। विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग व पुष्पा गर्ग ने विद्यालय अध्यापक व बच्चों सहित अभिभावको ने हवन किया। वहीं विद्यालय स्कूली विद्यार्थियों सहित पूर्णाहुति डालने उपरांत मिष्ठान भी बांटा। इस दौरान सरस्वती पूजन कर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा भी की गई।
अध्यक्ष टीसी गर्ग ने कहा कि किसी भी शुभ घड़ी का शुभारंभ भगवान को याद कर किया जाता है। इसलिए हर वर्ष नए सत्र का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन व हवन के साथ किया जाता। उन्होने कहा कि एसवीएन स्कूल आज अर्की उपमण्डल व जिला का एक प्रतिष्टित शैक्षणिक संस्थान बन कर विकसित हुआ है। यहां शिक्षा ग्रहण कर निकले विद्यार्थी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाठशाला में नए सत्र के आगाज से विद्यार्थी भी खासे उत्साहित हैं। सभी बच्चों को हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।वही इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य विद्यालय प्रधानाचार्य पद्मनाभम, गुरप्रीत, रामेश्वर , दीक्षा देवी, कांता, कुसुम लता, विमला, किरण कंवर, अर्चना, पूजा जोशी,राकेश, तोशीबा, योगेश , चेतना ,बबीता, त्रिलोक, सविता, प्रतिभा, कमला, सुमन ठाकुर, नेहा ,किरण , वीना ,धीरज ,सीता व स्कूल अध्यापक व अभिभावक वर्ग मौजूद रहे और हवन में अपना अपना योगदान दिया।
