April 29, 2025 6:09 pm

भाजपा मंडल सोलन द्वारा चलाया गया सक्रिय सदस्यता अभियान

[adsforwp id="60"]

सोलन ब्यूरो

भाजपा मंडल सोलन द्वारा आज सोलन में सक्रिय सदस्यता अभियान के अन्तर्गत एक सम्मेलन का आयोजन किया गया । सोलन मंडल में 284 सक्रिय सदस्य है जो कि इस सदस्यता अभियान में मौजूद रहे । प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा भी इस सदस्यता अभियान में उपस्थित रहे। सदस्यता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को भाजपा के इतिहास बारे जानकारी देना है साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एंव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये विकास कार्यो को विस्तृत रूप से बताना रहा ।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा ने बताया कि भाजपा सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान सम्मेलन हो रहे है। सोलन का जिम्मा उन्हंे सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं में नये रक्त का संचार करना एंव प्रधानमंत्री द्वारा किये गये विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार को माफियाओं की सरकार बताते हुए कहा कि विकास कार्य ठप है आम जनता परेशान है व कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहे है।

Leave a Reply