April 30, 2025 3:44 am

डॉ अंबेडकर ज्यंति ,बैसाखी व हिमाचल दिवस पर गुरुकुल स्कूल कुनिहार में रंगारंग समारोह आयोजित ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
गुरुकुल इंटरनेशनल विद्यालय परिसर में हिमाचल दिवस, डॉ० अंबेडकर जयंती, तथा बैसाखी के अवसर पर शुक्रवार को रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्रों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें बैसाखी, हिमाचल दिवस और डॉ० अंबेडकर जयंती के महत्व से छात्रों को अवगत कराया गया। छात्रों ने कविता वाचन ,नृत्य , हिमाचली नाटी और भांगड़ा द्वारा सबका मन मोह लिया।

इसके अलावा छात्रों ने हिमाचल दिवस और बैसाखी के लिए विभिन्न गतिविधियों पेपर क्राफ्ट, चित्रकला ,पावरप्वाइंट प्रदर्शन द्वारा हिमाचल के भोजन ,संस्कृति ,हिमाचली टोपी ,बैसाखी के लिए गेहूँ और ढोलक आदि का निर्माण करके भाग लिया ।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और बैसाखी के महत्व के बारे में जानने और समझने का एक शानदार अवसर प्रदान किया।

स्कूल निदेशक समीर गर्ग व अदिति गर्ग द्वारा दिए गए संदेश में छात्रों को अपने राज्य के गौरव और बैसाखी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विरासत को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय प्रधानाचार्या श्वेता कौंडल ने छात्रों को बैसाखी और हिमाचल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए छात्रों के प्रयासों की सराहाना की और उनका मनोबल बढ़ाया ।उन्होंने छात्रों को जीवन में अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा दिखाने के लिए कहा ताकि हिमाचल प्रदेश के इतिहास, संस्कृति और सौंदर्य का उचित सम्मान किया जा सके।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement