April 30, 2025 3:43 am

प्राचीन हनुमान मंदिर खटनाली में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कुदरत की अनुपम व मनमोहक छटा के बीच मन प्रफुलित हो उठता है हनुमान जी की भक्ति में ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से हनुमान जन्म उत्सव प्राचीन हनुमान मंदिर खटनाली में बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। कुनिहार क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर खटनाली जंहा कुदरत ने अपनी अनुपम छटा बिखेरी हुई है। ऊंचे ऊंचे वृक्षो की ठंडी छांव में कल कल बहता प्राकृतिक चश्मा व पक्षियों की कलरव ध्वनि के बीच विराजमान हनुमान जी की भक्ति में यंहा मन राममय हो जाता है।इस जगह वानर हनुमान जी के सानिध्य में राम भक्ति में लीन अमूमन देखे जा स्केट है ।
रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार द्वारा पिछले चार वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव पर यंहा भंडारा व जागरण आरम्भ किया था,जिसे इस वर्ष भी पुनः पूर्ण आस्था के साथ आयोजित किया गया ।शुक्रवार को रामचरित मानस पाठ मंदिर परिसर में समिति द्वारा आरंभ किया गया,जिसे शनिवार को हवन यज्ञ के साथ पूर्ण किया गया ।दोपहर से भक्तजनों के लिए भंडारा आरंभ किया गया ,जिसमे हजारों भक्तों ने भंडारे में बने लजीज़ व्यंजनों का आनंद लिया ।
इससे पूर्व रामलीलाजन कल्याण समिति के सदस्यों ने हनुमान मंदिर को जाने वाले रास्ते से प्राथमिक पाठशाला कुनिहार तक रास्ते की साफ़ सफाई सहित रोशनी की व्यवस्था की,ताकि हनुमान ज्यंति पर होने वाले जागरण में भक्त रात्रि में सुगमता से मंदिर तक पहुंच कर जागरण में हाजिरी लगा सके।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement