April 29, 2025 4:18 pm

बजट में पेंशनरों के संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर व अन्य भत्तों का प्रावधान नहीं करने पर पेंशनरों में आक्रोश

[adsforwp id="60"]

चंडी/पवन कुमार

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की चण्डी-घड़सी इकाई की बैठक में पेंशनरों ने बजट में अपने बकाया एरियर और अन्य भत्तों का प्रावधान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया। उनकी मुख्य मांगें हैं:
– *पेंशन एरियर का भुगतान*: छठे वेतन आयोग द्वारा निर्धारित पेंशन एरियर, लिव-इन कैशमेंट और ग्रेच्युटी के बकाया भुगतान का प्रावधान करने की मांग।
– *महंगाई भत्ते की किश्तें*: सरकार ने 3% महंगाई भत्ते की किश्त की घोषणा की है, लेकिन पिछली दो किश्तें (4-4%) अभी तक नहीं दी गई हैं। पेंशनरों ने इसे आश्चर्यजनक और हास्यास्पद बताया है।

इसके अलावा, उन्होंने निम्नलिखित स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की:
– *सीएचसी चण्डी में स्टाफ और उपकरण*: सीएचसी स्तरीय स्टाफ स्वीकृत करने और सीएचसी स्तरीय उपकरण मुहैया कराने की मांग।
– *चण्डी श्मशान घाट में पानी की व्यवस्था*: श्मशान घाट में पानी की व्यवस्था करने की मांग।
– *जेसीसी का गठन*: पेंशनरों ने बार-बार सरकार से अनुरोध करने के बावजूद जेसीसी का गठन नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया
इस अवसर पर इकाई के महासचिव हंसराज शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान कृष्ण गोपाल शर्मा कोषाध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर, उप प्रधान नरपत राम वर्मा, उप प्रधान राम चन्द वर्मा, रुप राम रत्न, रोशन लाल थलयारी, बाबूराम चौहान, शिवलाल इत्यादि गणमान्य पेंशनर मौजूद रहे ।

Leave a Reply