June 18, 2025 11:21 pm

पीएम श्री चंडी (अर्की ) विद्यालय में पूर्व सैनिकों द्वारा वीरगाथा का आयोजन।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की ) में पूर्व सैनिक कैप्टन रमेश, कमांडो ललित, रमेश व रोशन लाल उपस्थित रहे। कैप्टन रमेश ने विद्यार्थियों को वीरगाथा व सेना के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर कैप्टन रमेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदुर व सेना के शौर्य का वर्णन किया। उन्होंने एनसीसी के गठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह बच्चों में देश प्रेम की भावना पैदा होती है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवड़ा (चंडी) के उप प्रधान तुलसीराम एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद कृष्ण चन्द महाजन, राजेंद्र पवर उपस्थित रहे। एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद ने भी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के बॉर्डर पर सैनिकों के कारण ही हम लोग यहां सुरक्षित रहते हैं। मंच संचालन राकेश रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply