चंडी
पवन कुमार सिंघ
देश की भिन्न भिन्न जगहों पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है यह भारत पाकिस्तान के मध्य होने वाले ऑपरेशन सिंदूर मे विजय मिलने पर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए निकाली जा रही हैं ऐसा ही नजारा दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके चंडी मे देखने को मिला आज दून विधानसभा के पट्टा मंडल की चंडी में विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा तिरंगे के साथ शौर्य, सम्मान, शहादत एवं देशभक्ति की अद्भुत गूंज रही। भारतीय सेनाओं की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक जीत को समर्पित “तिरंगा यात्रा“ में भाग लेते पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा की उन्हे भी इस यात्रा मे भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने इस तिरंगा यात्रा में भाग लेकर भव्य बनाने हेतु पार्टी के सभी साथियों और देवतुल्य जनता का हार्दिक अभिनंदन
इस मोके पर राजीव बिंदल दून पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी हँस राज चंदेल उप प्रधान चंडी प्रधान गोयला पंचायत मदन लाल जिला परिषद रमेश ठाकुर विशाल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल रहे जिन्होंने चंडी मे भारी मात्रा मे इकट्ठा होकर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई





