June 15, 2025 8:32 am

शुक्रवार रात्रि में चोरों ने बोलेरो कैंपर के चारों टायरो पर किया हाथ साफ़ ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार क्षेत्र में आजकल चोरो का गिरोह सक्रिय है ।शुक्रवार रात्रि में कुनिहार पंचायत में ऊँचा गांव के समीप कुनिहार अर्की मुख्य सड़क मार्ग पर खड़ी पिकअप बोलेरो कैंपर के चारों टायरो सहित अन्य सामान पर शातिर चोर हाथ साफ़ कर गए।कुनिहार पुराना बस स्टैंड पर बने पुलिस बूथ से महज 100 मीटर दूर खड़ी प्रेम चंद जधाना की गाड़ी से चारों टायर ,रस्सा व जेक आदि करीब 70 हज़ार रू के सामान को चुरा लिया।गाड़ियो के वाशिंग स्टेशन के साथ प्रेम चंद की दुकान है व वो किसी कार्य से कसौली गए हुए थे ।सुबह कर्ण 9:15 बजे दुकान के मालिक ने चोरी की घटना की सूचना गाड़ी के मालिक को दी ।इस जगह इनफील्ड,होंडा,हीरो सहित कई गाड़ियो के शोरूम है ।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इन शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में रात्रि 3 बजे के करीब एक स्विफ्ट कार को देखा गया है ।
सोलन में राधा स्वामी सत्संग होने के कारण अधिकांश पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी वंहा लगी हुई है ।स्थानीय पुलिस के कर्मचारी मोके पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही के लिए साक्ष्य जुटाने में लग गई है ।घटना स्थल के पास लगे कैमरो को खगांला जा रहा है ।
स्थानीय लोगो ने रात्रि में पुलिस गस्त को बड़ाने की माँग की है ,ताकि चोरी की इन घटनाओं पर अंकुश लग सके ।
डीएसपी अशोक चोहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया,कि मौके पर पुलिस टीम को भेज दिया गया है व जांच शुरू कर दी गई है ।

Leave a Reply